यह मरीज डॉ. यशस्वी बंसल के पास आया था। इसे 2.5 महीने पहले पैर में चोट लग गई थी। जिसके कारण चलते समय इन्हे पैर में लचकपन आता था।और इसकी वजह से यह दो- तीन बार खुद से चलते चलते गिर जाते थे। इन्होने डॉ. यशस्वी बंसल से संपर्क किया और उनकी सलाह अनुसार मरीज ने MRI कराई। MRI में पता चला की इनके घुटने की रस्सी जिसे हम ACL (Anterior cruciate ligament) कहते है वह फट गई है जिसे डॉ यशस्वी बंसल ने दूरबीन (Arthroscopy) के द्वारा इसका सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया अब मरीज अत्यंत खुश और एकदम स्वस्थ है।