Banner-1 Banner-2

आईटीएम अस्पताल में पहली बार ‘दूरबीन द्वारा बच्चेदानी’ का सफल ऑपरेशन

आईटीएम अस्पताल में पहली बार ‘दूरबीन द्वारा बच्चेदानी’ का सफल ऑपरेशन


ग्वालियर निवासी अल्का राठौर आईटीएम अस्पताल में पेट दर्द की समस्या के कारण भर्ती हुई थी। यहां पर अस्पताल की वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ने उसका इलाज शुरू किया और जाचें करवाई। जांच में पता चला कि मरीज की बच्चेदानी में गठान हो गई है। डॉक्टर ने उसे ऑपरेशन कराने की सलाह दी। जिसके लिए मरीज और उसके परिजन राजी हो गए। इस प्रकार के जटिल ऑपरेशन को Total laproscopic hysterectomy कहा जाता है। ऑपरेशन के बाद मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ्य है एवं डॉक्टर की निगरानी में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रही है।

दूरबीन द्वारा बच्चेदानी का ऑपरेशन कराने के निम्नलिखित फायदे होते हैं।
1. कम रक्तस्त्राव
2. जल्दी छुट्टी हो जाना
3. छोटा चीरा एवं सर्जरी के बाद चीरे का निशान नहीं बनता
4. संक्रमण का खतरा कम होना
5. ऑपरेशन के बाद मरीज को दर्द कम होना

नोटः आईटीएम अस्पताल में बच्चेदानी का दूरबीन द्वारा ऑपरेशन मात्र 25000/- में किया जाता है।

#ITMHRC
#ITMHOSPITAL
#TRAUMACENTRE
#LAPROSCOPIC_SURGERY
#GYNAECOLOGY

आईटीएम अस्पताल में पहली बार ‘दूरबीन द्वारा बच्चेदानी’ का सफल ऑपरेशन
आईटीएम अस्पताल में पहली बार ‘दूरबीन द्वारा बच्चेदानी’ का सफल ऑपरेशन
आईटीएम अस्पताल में पहली बार ‘दूरबीन द्वारा बच्चेदानी’ का सफल ऑपरेशन
आईटीएम अस्पताल में पहली बार ‘दूरबीन द्वारा बच्चेदानी’ का सफल ऑपरेशन